श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker Murder) के साथ दिल्ली में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को हिला कर रख लिया है. पूरे देश में इस निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है. हर कोई मुजरिम को सजा दिलाने की मांग कर रहा है. वहीं, अब खबर है कि बॉलीवुड में श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) हत्याकांड को लेकर एक फिल्म बनाने वाली है. इस हत्याकांड पर फिल्म निर्देशक मनीष एफ सिंह (Manish F Singh) ने काम भी शुरू करने की घोषणा कर दी है.
खबर मिली है कि दिल्ली हत्याकांड पर निर्माता-निर्देशक मनीष एफ सिंह फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का वर्किंग नाम- ‘Who Killed Shraddha Walker’ रखा गया है. फिल्म श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker Murder) के मर्डर पर आधारित होगी. वहीं, फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम भी शुरू कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि स्क्रीनप्ले को अंतिम रूप तब तक नहीं दिया जाएगा, जब तक पुलिस चार्जशीट फाइल नहीं कर देती.
मनीष एफ सिंह (Manish F Singh) ने अपनी फिल्म को लेकर साफ किया है कि यह लव जिहाद पर होगी. लड़कियों को झांसा देकर उनकी जिंदगी खराब करने वालों की साजिशों को दुनिया के सामने रखेगी. साथ ही यह श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) केस पर नहीं बल्कि उससे प्रेरित होगी.
फिल्म को वृंदावन फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा, इसमें कौन-कौन से कलाकार होंगे इसपर अभी फैसला नहीं किया गया है. श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case Movie) को भी लोग लव जिहाद का नाम दे रहे हैं.












