गुजरात की यूनिवर्सिटी में नमाज पर बवाल:कॉमर्स डिपार्टमेंट में 2 स्टूडेंट्स ने नमाज पढ़ी, विरोध में VHP ने किया हनुमान चालीसा पाठ

वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने के वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है। कॉमर्स डिपार्टमेंट में परीक्षा देने आए दो छात्रों ने सोमवार को कैंपस में नमाज अदा की, जिस पर हंगामा हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

मामला तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी के विजिलेंस अमले के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। जांच में पता चला है कि नमाज पढ़ने का यह वीडियो फैकल्टी ऑफ कॉमर्स की जनरल एजुकेशन बिल्डिंग के पिछले हिस्से का है। यहां एग्जाम से पहले दो स्टूडेंट्स ने नमाज पढ़ी थी।

विरोध में वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
विरोध में वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

छात्रों की काउंसलिंग करेंगे
एमएस यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता लकुलिश त्रिवेदी ने बताया कि अभी कॉमर्स फैकल्टी में बीकॉम के मिड सेमेस्टर एग्जाम चल रहे हैं। यूनिवर्सिटी छात्रों की काउंसलिंग करेगी और उन्हें समझाएगी कि यह एक शैक्षणिक केंद्र है और वे इसे धार्मिक अखाड़ा न बनाएं। यहां वे अपनी पढ़ाई पूरी करें और आगे बढ़ें।

जनरल एजुकेशन बिल्डिंग के पिछले हिस्से में नमाज पढ़ते हुए स्टूडेंट।