कोरबा में कुत्तों का आतंक… एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर कुत्तों ने किया हमला, पहले भी कई लोगों को कर चुके है घायल,परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

Knn24.com/शिवाजी नगर में 4 कुत्तों का दहशत इस प्रकार है कि रोड से आने जाने में लोगो को कई बार सोचना पड़ता है। कल रात्रि राजेश अग्रवाल के पुत्र कृष्णा अग्रवाल घर के बाहर टहलने निकले तो कुत्तों ने उसे हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है की राजेश अग्रवाल के परिवार के 4 लोगो को कुत्तों ने घायल कर दिया है।