हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, ग्रामीणों में आक्रोश: भगवान हनुमान, शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को किया गया क्षतिग्रस्त, देखें VIDEO

खरगोन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हिंदू धर्म की मूर्तियों को खंडित करने, तोड़फोड़ और चोरी (destruction of idols) के मामले बढ़ने लगे हैं. जिससे हिंदुओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ताजा मामला खरगोन जिले से सामने आया है, जहां आदिवासी अंचल के ग्राम पीपलझोपा में खेड़ापति हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ (Vandalism in Hanuman temple) की गई है

दरअसल बीती रात हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति, शिवलिंग सहित नंदी भगवान की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. जब भक्त दर्शन करने पहुंचे तो घटना सामने आई. घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इसकी शिकायत भगवानपुरा थाने में दर्ज कराई गई है. भगवानपुरा पुलिस (Bhagwanpura Police Station) के साथ खरगोन से एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन अक्सर इस तरह की घटनाएं ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. फिलहाल खरगोन जिले की भगवानपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि इससे पहले इंदौर (Indore) में बदमाशों ने भगवान के मंदिरों (Temple) में मूर्तियों को तोड़कर अपने साथ में ले गए थे. पुलिस ने युवक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था. शहर के चंदन नगर और छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज युवक ने मंदिरों में तोड़फोड़ की थी.