भारतीय संविदा मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री अनिल साहू पहुंचे कोरबा

कोरबा . भारतीय संविदा मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री सम्माननीय श्री अनिल साहू जी अपने पारिवारिक प्रवास के तहत कोरबा आगमन हुवे भारतीय संविदा मजदूर महासंघ जिला कोरबा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया भारतीय संविदा मजदूर महासंघ जिला कोरबा के बैठक में उपस्थिति प्रदान कर परिचात मक बैठक लिए और इस बैठक का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भारतीय संविदा मजदूर महासंघ कोरबा के मंत्री श्री हेतराम कर्ष जी ने किए क्रमबद्ध सभी से प्रदेश महामंत्री श्री अनिल साहू जी का स्वागत कराया गया जिला अध्यक्ष श्री कंचन दास ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को एक संगठित रह कर जिला को मजबूत करने की बात कही जिला के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र वाकड़े जी ने भी अपने उद्बोधन में हर उद्योग में हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं का सदस्यता अभियान चलाने की बात कही और हर उद्योग में भारतीय संविदा मजदूर संघ की इकाई का गठन करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान अंतिम में प्रदेश महामंत्री सम्माननीय अनिल साहू जी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को मजबूती के लिए मार्गदर्शन प्रदान किए और बालको प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे ठेका मजदूरों के साथ शोषण के खिलाफ केंद्रीय मंत्री के पास भारतीय मजदूर संघ के द्वारा बात रखी जाएगी और केंद्रीय मंत्री के द्वारा उचित कार्यवाही की मांग की जाएगी ऐसे ऐसे उनके द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
बैठक में कोरबा जिला के निम्नलिखित पदाधिकारियों वह कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे
1 श्री अनिल साहू जी (प्रदेश महामंत्री)
2 श्री कंचन दास जी (जिला अध्यक्ष कोरबा)
3 श्री नरेंद्र बाकड़े की (कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कोरबा)
4 श्री हेतराम करस जी (जिला मंत्री)
5 श्री केशव चौहान (जिला उपाध्यक्ष कोरबा)
6 श्री समरजीत सिंह (सहमंत्री जिला कोरबा)
7 श्री सुरेंद्र राय (प्रचार मंत्री जिला कोरबा)
लगभग 50 से ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे