रायपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)| भारत ने अपने गेंदबाजों और ओपनरों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में शनिवार को 179 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मात दे दी। भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है और भारत ने घर पर न्यूजीलैंड को लगातार सातवीं वनडे सीरीज में मात दी है।
भारतीय खेमे में इस जीत के साथ खुशी की लहर दौड़ गयी जबकि जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और केवल 108 रन ही बना पाए। इसके बाद भारत ने 20.1 ओवर में दो विकेट पर 111 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की।
रोहित (51)और शुभमन गिल (नाबाद 40) की सलामी जोड़ी ने भारत को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। भारत ने दो विकेट जरूर गंवाए लेकिन यह लक्ष्य कभी चुनौतीपूर्ण नहीं होने वाला था। इस जीत के साथ भारत ने घर पर न्यूजीलैंड को लगातार सातवीं वनडे सीरीज में मात दे दी है।
रोहित ने 50 गेंदों पर 51 रन की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि गिल ने 53 गेंदों पर नाबाद 40 रन में छह चौके लगाए। विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन आठ रन पर नाबाद रहे। गिल ने मिचेल सेंटनर पर विजयी चौका मारा। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 108 रनों पर समेट दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही ठहराते हुए शुरूआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, इसके बाद स्पिनरों ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड की पारी को 34.3 ओवर में समाप्त कर दिया।
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया …#INDvNZ #raipurcricketstadium #Raipur pic.twitter.com/nZ21Ye6owv
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) January 21, 2023
5th largest cricket stadium in the world and at capacity with the mobile lights on. What a sight, Raipur. 🤩 #INDvsNZ pic.twitter.com/fG22w5JCz4
— Grant Elliott (@grantelliottnz) January 21, 2023












