अपने कमाए पैसों के लिए भी गणेशराम को देना पड़ता है चंदा, जानिए एसईसीएल विश्रामपुर में पदस्थ सिविल विभाग के अभियंता के कारगुजारियो के बारे में, देखिए वीडियो

विश्रामपुर। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे अधिकारियों की कारगुजारियों की खबरें आपने हमेशा देखी होंगी। लेकिन क्या आप ऐसे अधिकारी को भी जानते हैं जो एक ही काम के लिए बार-बार पैसे लेता हो। अगर नहीं तो आज हम आपको उस भ्रष्ट अधिकारी से मिलवा रहे हैं जो बार-बार ठेकेदारों से दिल बनाने की एवज में बतौर कमीशन पैसे लेता है।एसईसीएल के विश्रामपुर कार्यालय में पदस्थ सिविल विभाग के अभियंता गणेश राम साहू ठेकेदार से हर बिल की एवज में रुपए लेता है ।।जिसकी तस्वीर की KNN के कैमरे में कैद हो गई।

दरअसल स्थानीय ठेकेदार राकेश तिवारी को 60 नग ट्री गार्ड बनाने का ठेका मिला था ।।कार्य पूर्ण होने के बाद भुगतान के लिए जब उन्होंने गणेशराम तिवारी से संपर्क किया तब वे रुपए मांगने लगे। क्योंकि मामला एक बार का नहीं था हर बार कार्य पूर्ण होने के बाद गणेश राम को बतौर चढ़ावा कुछ रुपए देना पड़ता था।। तंग होकर ठेकेदार ने तब इसकी जानकारी दी।
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि रिश्वत के पैसे कैसे गणेश राम साहू चुपचाप अपनी जेब में रख रहे हैं।।
आपको बता दें कि ठेकेदार गणेश राम साहू की भ्रष्ट कार्यशैली की जानकारी कई ठेकेदारों ने न्यूज टीम को दी। अपनी मेहनत के पैसे के लिए भी ठेकेदारों को इन्हें चढ़ावा देना पड़ता था। बहरहाल रिश्वत के दम पर स्तरहीन कार्य को भी सर्टिफिकेट देने वाले ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है ।अब देखना है कि मामला उजागर होने के बाद संबंधित विभाग गणेश राम साहू पर किस तरह की कार्यवाही करता है