पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच राजनीतिक उठापटक भी जारी है. बिगड़ते हालात के लिए विपक्ष सत्ता पक्ष को कोस रहा है, वहीं सत्ता पक्ष अपने पहले सत्ता में रहे नेताओं को निशाने पर ले रहा है. पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह पुलिस हिरासत में नजर आ रहे हैं.वीडियो में शेख रशीद कहते नजर आ रहे हैं- ‘भाई पेशाब नहीं आता तो कहां से दूं…’, जिसके बाद उन्होंने पेशाब का सैंपल देने से इनकार कर दिया. बता दें कि शेख राशिद का ये वीडियो तब का है, जब पुलिस उन्हें एक मामले में गिरफ्तार करने आई थी. उन पर शराब के नशे में बकवास करने का आरोप लगाया गया था. इस्लामाबाद पुलिस ने गुरुवार तड़के उसे पकड़ लिया. पुलिस उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले गई.
मेडिकल टीम शेख राशिद का टेस्ट कर रही थी, उसी दौरान उनके यूरिन का सैंपल मांगा गया. इस सैंपल टेस्ट से पता चल जाता कि शेख राशिद ने शराब का सेवन किया था या नहीं, लेकिन शेख राशिद ने अपना यूरिन सैंपल नहीं दिया. कहने लगे कि मुझे पेशाब करना नहीं आता, तो कहां से दूं. इसके बाद उन्हें यह कहते सुना गया कि हम कोर्ट जाएंगे.
शेख राशिद जब ऐसा कुछ कह रहे थे तो अस्पताल का एक कर्मचारी वीडियो बना रहा था, वही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इमरान खान के करीबी हैं राशिद
बता दें कि शेख राशिद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी हैं। वह अवामी मुस्लिम लीग के नेता हैं. हालांकि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों ही सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं. अब जिस तरह से रशीद को गिरफ्तार किया गया है, इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है.
कहा- ‘हमारे पास बम हैं’
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख रशीद को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शेख रशीद वही पाकिस्तानी नेता हैं, जिन्होंने गृह मंत्री रहते हुए भारत को धमकी दी थी.
शेख रशीद ने कहा था कि पाकिस्तान ने भी एक-एक सेर, रोटी के आकार के एटम बम बनाए हैं, अगर भारत पर फेंके गए तो वहां सिर्फ हिंदू ही मरेंगे. वह कहते थे कि भारत में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है. इसलिए वे ऐसे बम गिराएंगे जो मुसलमानों को बचाते हुए केवल हिंदू आबादी को मारेंगे.
"I can't pass urine. I have a prostate problem"
Sheikh Rasheed tells the team that came for his medical test#SheikhRasheed #SheikhRasheedArrested pic.twitter.com/N4mAjpRy6U
— Naya Daur Media (@nayadaurpk) February 2, 2023
