रायपुर/नोएडा। छत्तीसगढ़ राज्य की दुर्ग जिला पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली थाना इलाके में बने एक सोसाइटी में सट्टा लगाते 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों से पुलिस ने तीन लैपटॉप 15 मोबाइल और नकदी बरामद की है। यह आरोपी महादेव नाम के मोबाइल ऐप के जरिए सट्टा संचालित कर रहे थे। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने इसी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और मोबाइल ऐप से करोड़ों का सट्टा चलाने वाले इन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ पुलिस के इस कार्रवाई की भनक ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना की लोकल पुलिस को भी नहीं लगी। करीब 2 महीना पहले छत्तीसगढ़ में महादेव मोबाइल ऐप के जरिए देशभर में युवाओं को सट्टा खिलाने का खुलासा हुआ था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने धंधे से जुड़े सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि महादेव ऐप के मुख्य निर्माता दुबई में बैठा हुआ है। इस गैंग के सभी आरोपी महादेव मोबाइल ऐप के जरिए मैच आदि पर सट्टा लगाते हैं। सट्टा लगवाने के लिए युवाओं को वेतन पर भर्ती किया जाता है। फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई की भनक सूरजपुर पुलिस को इस नही लगी है।
पुलिस के अनुसार दुर्ग-भिलाई केसौरभ चंद्राकार , रवि उत्पल, कपिल चेलानी और रायगढ़ के स्क्रैप कारोबारी ने नीलकर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा एप शुरू किया था. आरोपियों ने हैदराबाद के सबसे बड़े सटोरियों से लिंक किया। पूरे देश में उनका एप चल रहा है. उसके बाद विदेश शिफ्ट हो गए. इसमें सरिया, सरफाम कपड़ा , स्क्रैप वालों ने पैसा लगाया है. दुर्ग-रायपुर में आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज है. लेकिन किसी भी सरगना की आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस और प्रशासन के कई कर्मचारी खुद आईडी लेकर चला रहे है.












