हरिद्वार.आजकल बारातियों का सड़क पर डांस करना बड़ा हादसा को न्योता दे रहा है. कई जगहों पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नागिन धुन पर बाराती सड़क पर नाचते दिख रहे हैं. अचानक एक कार तेज रफ्तार से आती है और बारातियों को रौंदते हुए निकल जाती है. यह मामला उत्तराखंड के हरिद्वार का है. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 31 से अधिक लोग घायल हो गए.जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में बहादराबाद धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलडा से बारात आई थी. बारात का स्वागत किया जा रहा था और लोग बैंड की धुनों पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान बहादराबाद से धनोरी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो बारातियों को रौंदते हुए वहां से गुजरी. हादसे में एक बैंड वाले की मौत हो गई. उसका नाम सागर था, जो लक्सर का रहने वाला था. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा कुल 31 से अधिक बाराती घायल हुए हैं.
उत्तराखंड के हरिद्वार में सड़क पर डांस कर रहे बारातियों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई और 31 से अधिक लोग घायल है. pic.twitter.com/9lNRbE6e6V
— Ganpat Lal (Sahu) (@GanapatGautam) February 11, 2023












