भिलाई में शनिवार तड़के तीन बेटियों और पत्नी पर तलवार चलाने के मामले में ऑनर किलिंग का कारण सामने आया है। इस हमले के बाद एक बेटी की मौत हो गई है और दो बेटियां व मां गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी ने लव मैरिज करने के बाद अपनी बड़ी बेटी से सारे रिश्ते तोड़ दिए थे, लेकिन उसे उसकी पत्नी और दो अन्य बेटियों ने घर में रख लिया था। इससे नाराज पिता ने सभी पर जानलेवा हमला किया। वारदात के बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया और पूरी कहानी बताई।
दुर्ग एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना शनिवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच की है। केएलसी खुर्सीपार निवासी अमर देव राय ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर सोते हुए तलवार से प्राणघातक हमला किया। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस ने देखा कि अमर देव राय के घर के अंदर खून ही खून पड़ा हुआ है। उसने अपनी पत्नी देवंती रॉय (40 वर्ष) बड़ी बेटी वंदना रॉय (22 वर्ष), मंझली बेटी ज्योति रॉय (18 वर्ष) और छोटी बेटी प्रीति रॉय (17 वर्ष) पर तलवार से 10-10 से अधिक घातक वार किए थे। चारों जमीन पर पड़े तड़प रहे थे।
पेट्रोलिंग वाहन से सभी को शासकीय अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने ज्योति राय को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दो बेटियों और मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया। वहां से उन्हें शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीनों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।










