भ्रष्टाचार का खेल उजागर: गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल हरदीबाजार का मामला,अवसर को दिए बयान ने बाबू बोला प्राचार्य, कोषालय के बाबू व शिक्षकों को बांटे 35 लाख रुपए

हरदीबाजार . गवर्नमेंट ब्वायज हायर सेकेंडरी स्कूल हरदीबाजार में प्राचार्य का फर्जी हस्ताक्षर कर 28 लाख 18 हजार 198 रुपए निकालने का प्रयास करने व कुछ दिन बाद 1 करोड़ 36 लाख 30 हजार 603 रुपए आहरित कर लिए जाने की शिकायत प्राचार्य बीएन दिवाकर ने शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक, कलेक्टर व डीईओ कोरबा से की थी। अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को संयुक्त संचालक के समक्ष आरोपी सहायक ग्रेड-3 (बाबू) ऋषि जायसवाल, प्राचार्य दीवाकर सहित 12 लोग उपस्थित हुए। बाबू ने अपना लिखित बयान दर्ज करा दिया है। बाबू ने सोमवार को हुई चर्चा जो बयान दिया है, उससे यह मामला और भी उलझ गया है। फोन पर हुई चर्चा में उसने बताया कि आप समझ सकते हैं कि इतनी बड़ी राशि को वह अकेले कैसे निकाल सकता है। उसने चर्चा में स्वीकार किया है कि उससे गलती हुई है, लेकिन उसके इस गलती में प्राचार्य सहित आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं। जिनका नाम अपने बयान में संयुक्त संचालक के समक्ष दर्ज करा दिया हूँ। इस संबंध में जब प्राचार्य से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नो रिप्लाई मिला। अब तक अपना पक्ष रखते आ रहे प्राचार्य दीवाकर अब बात करने से बचते नजर आ रहे हैं।
बीटीआर के पन्ने को 3 लोगों ने मिलकर फाड़ा

बाबू जायसवाल ने बताया कि बीटीआर के पन्ने को होमनाथ भारद्वाज व सुरेन्द्र कुमार पाटले के साथ मिलकर फाड़ा है। 1 बीटीआर में बनाए गए देयक के पत्रों को गायब करने के पीछे मामला उजागर न हो जाए इसलिए तीनों ने मिलकर । ऐसा किए हैं। जांच शुरू हो गई है तो अब देखते हैं कि । किसके खिलाफ क्या होता है?

35 लाख रुपए बांट चुका हूं: आरोपी बाबू

ऋषि जायसवाल ने बताया कि प्राचार्य बीएन दीवाकर को 9 लाख रुपए, स्कूल में व्याख्याता होमनारायण भारद्वाज को 13 लाख रुपए, पास के स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुरेन्द्र कुमार पाटले जो प्राचार्य के कहने पर बिल बनाते थे, उन्हें 13 लाख रुपए, डोड़कीपारा रेलडबरी निवासी शिक्षक कृष्ण न कुमार जगत को 4 लाख रुपए, उपकोषालय कटघोरा के ara मनीष कुमार देवांगन को 50 हजार रुपए सहित कुछ अन्य लोगों को मिलाकर कुल 35 लाख रुपए दे चुका हूं।