कोरबा। उदयबंद सीट में आने वाले जमीन से अवैध रेती उत्खनन बड़े पैमाने में चल रहा है और रेती भण्डारण इतना अधिक मात्रा में डंफ करके रखा गया है । इसमें शासकीय अधिकारी (खनिज विभाग) कोई भी कार्यवाही न करके मौन चुपी साधे हुए हैं। ऐसे में आम जनता कई प्रकार की बातें सोच रहे कि सभी उच्च अधिकारी लोगों के पास उनका कमीशन पहुंचा जा रहा है।
 
 
दिनांक 03. 03.2023 को सुबह 8.40 बजे के लगभग कुछ अधिकारी रेत खनन क्षेत्र पहुंचे थे। सभी बड़ी गाड़ी हाइड्रा, पोकलैंड, जेसीबी और अनगिनत हाईवा, ट्रेलर में रेती निकालने का काम बड़े जोरों से चल रहा था। अधिकारियों ने सभी तरफ घुम के देखा भी और करीब 30 मिनट से 60 के अंदर चले गये। कुछ भी कार्यवाही नहीं किया गया।
फोरलेन रोड पीथमपुर ब्रीज एवं उदयबंद सीट से सभी पंच, सरपंच के मिली भगत में यह रेती का करोबार बड़ी मात्रा में फल फूल रहा है।
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने कलेक्टर से रेती का अवैध भण्डारण एवं अवैध उत्खनन करने वालों के उपर सक्त से सक्त कार्यवाही कर क्षेत्र के लोगों के उपर सहयोग प्रदान करने की मांग की है।
 
			





