KORBA: हादसे में 2 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. तेज़ रफ़्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराए. हादसे में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कटघोरा से पेंड्रा रोड के बरबसपुर के पास की घटना है. मृतकों को डायल 108 की मदद से कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया है. बाइक सवार दोनों में एक मृतक मोहनपुर और एक ग्राम रावा निवासी का होना बताया जा रहा है.घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के जड़गा चौकी की है. बाइक सवार कटघोरा से जड़गा की ओर जा रहे थे. जड़गा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.