मिशनरी छात्रावास में यौन शोषण मामला: दूसरा आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, जंगल में छिपकर दे रहा था चकमा

डिंडोरी। डिंडौरी जिले के हाई प्रोफाइल जुनवानी मिशनरी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले में फरार दूसरा आरोपित शिक्षक को समनापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंडला जिले के चंदवारा गांव के जंगल से पकड़ा गया है। मामले में प्रिंसिपल नान सिंह यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दो आरोपी संचालक शनि और अधीक्षिका की तलाश जारी है।

बता दें कि बाल कल्याण आयोग की जांच और एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही शिक्षक खेमचंद बिरको उम्र 23 वर्ष फरार चल रहा था। लेकिन आरोपित शिक्षक खेमचंद बिरको मंडला जिले के चंदवारा के जंगल में बनी झोपड़ी में फरारी काट रहा था। मुखबिर तंत्र से सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

8 बच्चियों ने शिक्षकों के खिलाफ की थी यौन शोषण की शिकायत

मध्यप्रदेश राज्य बाल आयोग (Madhya Pradesh State Child Commission) के निरीक्षण के दौरान जुनवानी स्थित मिशनरी की तरफ से संचालित अवैध चिल्ड्रन होम की 8 बच्चियों ने शिक्षकों के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। बच्चियों ने बताया कि उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है। उन्हें गंदी नजरों से टच कर घिनौनी हरकत की जाती है। ये बच्चियां डर की वजह से कहीं कोई शिकायत नहीं पाती थी, लेकिन मामला प्रकाश में आने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बड़ा एक्शन लिया है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट किया और कार्रवाई नहीं होने की बात कही। तब पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन में प्रिंसिपल समेत 4 शिक्षकों के खिलाफ कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। इस मामले में प्रिंसिपल नान सिंह यादव और अतिथि शिक्षक सनी, संचालक सविता और खेम चंद सहित 4 लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस संस्था में 600 आदिवासी बच्ची रहती है।