दहेज हत्या के आरोपी हुए दोषमुक्त, अपर सत्र न्यायधीश ने सुनाया फैसला

कोरबा। अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा ज्योति अग्रवाल के द्वारा दहेज हत्या के अभियुक्त संगत राम दिवाकर एवं अजीत दिवाकर निवासी ग्राम गिधौरी को दोषमुक्त कर दिया है । आपको बता दें कि अभियुक्त अजीत दिवाकर की शादी वर्ष 2018 में अनुराधा निवासी ग्राम पचपेड़ी के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के 4 माह के बाद ही अभियुक्त अजीत दिवाकर एवं उनके पिता पर दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था और जिसके बाद वर्ष 2020 में ही महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। जिसके बाद महिला की मौत हो गई थी। इस दौरान संगत राम दिवाकर के ऊपर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। तथ्य में यह पाया गया कि ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके बाद अपर सत्र न्यायधीश ज्योति अग्रवाल ने संगत राम दिवाकर और अजीत दिवाकर उन्हें दोषमुक्त करार दे दिया।