बिलासपुर. सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर चीजें तेजी से वायरल होती हैं. कई बार ऐसा होता है की दंगे जैसे असामाजिक घटनाओं में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप का भी इस्तेमाल होता है. इनके जरिए कई बार ऐसी बातें, तस्वीरें या वीडियो वायरल हो जाते हैं जिनके कारण समाज में टकराव या अन्य अपराधिक घटना होने की आशंका बन जाती है. इसे रोकने के लिए और समाज के लोगों को जागरूक और सतर्क करने के लिए बिलासपुर पुलिस ने सूचना जारी कर चेतावनी दी है.
बिलासपुर पुलिस ने सभी सोशल साइट्स के ग्रुप एडमिन को सूचित करते हुए कहा है की वह ध्यान रखें कि उनके ग्रुप से कोई भी गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें, साम्प्रदायिक सौहार्द से जुड़ी चीजें शेयर या वायरल न की जाएं. ग्रुप के सदस्यों के लिए भी कहा की सदस्य दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में तनाव बढ़ाने या किसी जाति के मध्य वेमनस्यता फैलाने वाले कोई भी मैसेज, पोस्ट, चित्रण या वीडियो प्रसारित न करें.
