
बलरामपुर. बकरा-बकरी चोरी के शक में 2 लोगों के साथ की जमकर मारपीट की गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि, 10 से 15 ग्रामीण 2 लोगों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. मामले की शिकायत भी पुलिस के पास अब तक नहीं पहुंची है.
दरअसल, वायरल वीडियो बलरामपुर जिले और सूरजपुर जिले के सरहद क्षेत्र रामकोला का बताया जा रहा है. जहां 2 लोगों को बकरा और बकरी की चोरी करने के शक में पकड़कर जमकर पिटाई की है. मारपीट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों पीड़ित को गंभीर चोट आने की जानकारी है. फिलहाल दोनों युवक कीअभी तक पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि, लल्लूराम मामले की पुष्टि नहीं करता है.
बलरामपुर में बकरा-बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने 2 लोगों को जानवरों की तरह पीटा#balrampur #Chhattisgarh #cgpolice pic.twitter.com/CtLUZdNZFr
— Ammar raza (@Ammarra70427353) April 19, 2023












