यात्री बस के कर्मचारी ने पेश की इमानदारी की मिसाल: सोने-चांदी और पैसों से भरा बैग लौटाया वापस, महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान

जबलपुर। इस कलयुग में भी लोगों के पास ईमानदारी बची है, इसका उदाहरण पेश किया है एक यात्री बस के कर्मचारी ने। जी हां, मध्य प्रदेश के जबलपुर से ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाली खबर सामने आई है

दरअसल जबलपुर से सिवनी जाने के लिए बस में सवार एक महिला ने सोने-चांदी और पैसों से भरा बैग जल्दी-जल्दी में बस में ही भूल गई। लेकिन जब उसे ख्याल आया तब तक बस आगे के लिए रवाना हो चुकी थी। लेकिन बस के एक ईमानदार कर्मचारी ने इस महिला का पता लगाया और उसे सकुशल बैग को लौटाया। जिसके बाद महिला के खुशी का तो मानो ठिकाना नहीं रहा।