कोरबा। बालकाेनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सनत साेनवानी की मध्यस्ता में परसाभाटा विकास समिति व बालकाे प्रबंधन के अधिकारी अवतार सिंह के बीच हुई चर्चा, बुधवार से शुरू हाे जाएगा निर्माण कार्य.
स्थानीय भर्ती, वैकल्पिक मार्ग समेत अन्य मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों का विरोध आज पुलिस व बालको के अधिकारियों की मध्यस्थता से थम गया है. पुरानी मांग पर बालको प्रबंधन के द्वारा प्रदर्शनकारियों को दुबारा आश्वाशन दिया गया है.वहीं स्थानीय लोगों की भर्ती अभी तो नहीं.
बालको प्लांट में स्थानीय लोगों की भर्ती, भारी वाहन के लिए वैकल्पिक मार्ग समेत अन्य मांग को लेकर परसाभाटा विकास समिति के नेतृत्व में स्थानीय लोगाें द्वारा शुक्रवार से जारी आंदोलन आज चाैथे दिन बालकाे प्रबंधन से चर्चा में पुराने सहमति पत्र के आधार पर समझाैते के बाद समाप्त हाे गया। स्थानीय बेराेजगाराें की भर्ती पर प्रबंधन की ओर से हीला-हवाला किया












