अंतरिक्ष से नजर आया बिपरजॉय:ISS से लिया गया VIDEO; यह तूफान कल गुजरात से टकराएगा, भारी बारिश शुरू

पोरबंदर/द्वारका/कच्छ.अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय अंतरिक्ष से भी नजर आ रहा है। इंटरने​​​​​​शनल ​स्पेस स्टेशन (ISS) पर तैनात संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने इसका वीडियो शेयर किया है। तूफान 15 जून की शाम तक कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसके चलते बुधवार को गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है।