
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में देशी कट्टे के साथ पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. जशपुर से ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ होकर यूपी जा रहे थे. सफेद रंग की आल्टो में देशी कट्टा रखकर सफर कर रहे थे. दोनों युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए.मामला 26-27 जून की रात 2 बजे का है. जब अन्तर्राज्यीय सीमा पर नामनी पुलिस बेरियर पर सुरक्षाकर्मियों ने जांच के लिए रोका. एसडीओपी कुनकुरी सन्दीप मित्तल ने बताया कि जांच के दौरान ऑल्टो सफेद रंग की UP-16Z-1628 में दो युवक मिले.
डैशबोर्ड की डिक्की में एक सिंगल शॉट देशी कट्टा और 8 एम.एम.राउंड की एक कारतूस मिली, जिसकी सूचना पर तपकरा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.
प्रारंभिक पूछताछ में जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार शुभम यादव पिता ज्ञान सिंह 22 वर्ष निवासी मेरठ, सारंग लांबा पिता मनोज कुमार 20 वर्ष निवासी मेरठ के कब्जे से हथियार बरामद करने के बाद आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.
