दुर्ग. भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों की जान आज बाल-बाल बच गई. ये जवान किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते थे, लेकिन समय रहते सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दरअसल सीआईएसएफ के डीआईजी कार्यालय परिसर स्थित बोरिया बैरक का बरामदा पूरी तरह से ढह गया. इस दौरान यहां जवान निवास कर रहे थे, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की जनहानि या चोट की सूचना नहीं लगी है. समय रहते तत्परता दिखाने पर कोई भी जवान इसकी चपेट में नहीं आए.












