कोयला मजदूर सभा ने लिया फैसला, बिना रेशमलाल यादव के लिए गए सभी निर्णय होंगे अमान्य

कोरबा. कोयला मजदूर सभा के उच्च पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि मजदूर हितेषी नेता रेशम लाल यादव के बिना लिए गए निर्णय अमान्य होंगे। आपको बता दें कि कोयला मजदूर सभा एचएमएस के अध्यक्ष रेशम लाल यादव कोरबा संभाग के यूनियन की गतिविधियों की निगरानी का विशेष अधिकार रखते हैं । कोयला मजदूर सभा कोरबा संभाग क्षेत्र का कोई भी संगठन निर्णय बिना रेशम लाल यादव के नहीं लिया जाता, अगर कोई निर्णय लिया भी जाता है तो उसे अमान्य करने की घोषणा एचएमएस के महामंत्री नाथूलाल पांडे ने की है। उन्होंने रेशम लाल यादव से संपर्क कर यूनियन की गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर सहमति प्रदान कर निर्णय लेने की यूनियन के सदस्यो से की है।