बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक से महज 10 किलोमीटर दूर सिद्धखोल जलप्रपात स्थित है। बारिश के दिनों में यहां का नजारा देखने लायक होता है, यही वजह है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन अपनी सुरक्षा को ताक पर रखकर लोग यहां मस्ती कर रहे हैं। 90 फीट की ऊंचाई से युवक के वॉटरफॉल से कूदने का भी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
90 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना आपकी जान पर भारी पड़ सकता है। पुलिस-प्रशासन ने ऐसा नहीं करने की चेतावनी लोगों को दी है। पिछले कुछ दिनों में पूरे प्रदेश से वॉटरफॉल और नदियों में लोगों के डूबने की खबरें सामने आई हैं, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने पर कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।
