फ्रेंडशिप डे पर भाजयुमो कटघोरा मंडल ने किया रक्तदान

कटघोरा: मित्रता दिवस के अवसर पर भाजयुमो कटघोरा मंडल व साहू संघ युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर के युवाओं ने रक्तदान किया। क्यों ना खुद की एक पहचान बनाएं चलो रक्तदान करें कि थीम पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कटघोरा मंडल के उपाध्यक्ष एवं साहू संघ युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर संगठन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान किया गया । इस मौके पर तुषार साहू, साकेत वर्मा, आदित्य साहू ,दीपक गुप्ता एवं उनके साथियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।