गरियाबंद। गरियाबंद में आज एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। दोनों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें टूटी-फूटी हिंदी में लिखा है कि वे जीना चाहते हैं, लेकिन उनको मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसमें 8 लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए जिम्मेदार बताया गया है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
घटारानी धाम में सुबह स्थानीय दुकानदार पहुंचे तो वहां युवक-युवती बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। सूचना पुलिस ने दोनों को राजिम अस्पताल पहुंचाया, जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान पौंड गांव निवासी मोतीलाल के रूप में हुई है। जबकि लड़की नागझर गांव की रहने वाली है। थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। मौके से सुसाइड नोट और बाइक जब्त की गई है।

