हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया:सेमरहा व जलके में हाथियों ने 6 मकानों को किया क्षतिग्रस्त, रातभर सहमे रहे ग्रामीण

knn24news/ वन मंडल कटघोरा के पसान परिक्षेत्र में 13 हाथियों ने सेमरहा व जल्के में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने 6 मकानों को क्षतिग्रस्त कर धान चावल व महुआ को खा गए। हाथियों के चिंघाड़ से ग्रामीण खदेड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

वन अमला भी हाथियों को जब तक खदेड़ पाता मकानों को नुकसान पहुंचा चुके थे। अभी भी ग्रामीण दहशत में हैं। ग्राम सेमरहा में शनिवार रात 12 हाथियों का झुंड पहुंचा। हाथियों ने पहले चिंघाड़ा इसके बाद दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे धान चावल व महुआ को खा गए। ग्रामीण अपने घरों में ही दुबके रहे। वन अमला मौके पर पहुंचा और मशाल जलाकर हाथियों को खदेड़ने में जुटा रहा।

इसकी वजह से दूसरे मकानों को तोड़ नहीं पाए। ग्रामीणों के मुताबिक हाथी चिंघाड़ते हैं तब काफी आक्रामक होते हैं। इसी तरह दंतैल ने ग्राम जलके में उत्पात मचाया। यहां 4 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दंतैल के आने के पहले ही घरों को खाली करा दिया गया था। जिनके मकान कच्चे हैं वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया जाता है। वन विभाग की टीम जब पहुंची तो दंतैल गांव के पास ही घूम रहा था।

किसी तरह उसे खदेड़ा गया। रविवार को हाथी गांव के आसपास ही घूम रहे थे। केंदई परिक्षेत्र में भी 19 हाथी घूम रहे हैं। लेकिन यह झुंड काफी शांत है। इस क्षेत्र में लोग काफी दूर दूर घर बनाते हैं। जिसकी वजह से हाथी मकानों तक पहुंच जाते हैं। एक सप्ताह के भीतर दंतैल हाथी 12 से अधिक मकानों को तोड़ चुके हैं।