कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को ED का समन:बेटिंग ऐप केस में रणबीर कपूर ने जांच एजेंसी से 1 हफ्ते की मोहलत मांगी

रायपुर.ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को ED ने समन भेजा है। PTI ने इसकी जानकारी दी है। दोनों को कब बुलाया गया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

वहीं, एक्टर रणबीर कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को ईमेल भेजकर पेश होने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा है। रणबीर को 6 अक्टूबर शुक्रवार को रायपुर के ED दफ्तर में पेश होना था।

इधर, ED रायपुर के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि रणबीर को 6 नहीं 5 अक्टूबर को पेश होना था, लेकिन वे नहीं आए। शाम 5 बजे तक अफसरों ने उनका इंतजार किया। उनका ईमेल मिलने के बाद अब शुक्रवार को तय किया जाएगा कि उन्हें दूसरा समन किस तारीख काे भेजा जाए।

रणबीर पर सौरभ चंद्राकर के बेटिंग ऐप के प्रमोशन का आरोप है। ED का कहना है कि इसके लिए रणबीर को हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया। एक्टर से ED जानना चाहती है कि वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला।

बेटिंग ऐप को प्रमोट करने और हवाला के जरिए रुपए लेने के मामले में ED ने रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को समन जारी किया है। - Dainik Bhaskar