कोरबा: भाजपा के द्वारा बचे 64 सीटों पर जैसे ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए वैसे ही कुछ क्षेत्रों में जमकर खिलाफत होने लगी है । कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा को लेकर भी भाजपा ने जैसे ही प्रत्याशी का ऐलान किया कार्यकर्ता विरोध करने लगे। कोरबा के तिलक भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यकर्ता अनिल पाटले ने इस क्षेत्र से सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को मैदान में उतरने की मांग की ।
अनिल पाटिल का कहना है कि कटघोरा एक सामान्य सीट है । यहां से केवल सामान्य वर्ग के लोगों को ही टिकट मिलना चाहिए। चाहे वह कोई भी हो ।
आपको बता दें कि इस क्षेत्र से भाजपा ने प्रेमचंद पटेल पर भरोसा जताया है। लेकिन इस सीट को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है । नाराजगी इस कदर है कि भाजपा के कार्यकर्ता घोषित प्रत्याशी के साथ घूमने को भी तैयार नहीं है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी भी पार्टी आलाकमान कटघोरा क्षेत्र से प्रत्याशी बदल सकती है।जिला कोरबा कटघोरा विधानसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल को लेकर कटघोरा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता समाज संगठन सहित विरोध किया।
कटघोरा विधानसभा की जनता योग्य प्रत्याशी की तलाश में थे जबकि कटघोरा विधानसभा सामान्य सीट है सामान्य सीट में कई कद्दावर नेता केदार नाथ अग्रवाल, संजय शर्मा, ज्योति नंद दुबे, पवन गर्ग, मनोज शर्मा, सहित कई धुरंधर नेता टिकट मांग कर रहे थे।
भाजपा टिकट वितरण में चूक किया आज प्रेस क्लब तिलक भवन कोरबा में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल पाटले सहित भाजपा कार्यकर्ता समाज संगठन के लोग प्रेस वार्ता किए जिसमें कटघोरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डमी प्रत्याशी बताते हुए भारतीय जनता पार्टी मण्डल कटघोरा बाकी मोगरा ,भिलाई बाजार, दीपका, हरदी बाजार मण्डल के कार्यकर्ता घर में चुपचाप बैठ जाने का ऐलान किया।
जनता की मांग सेवा करने वाले व्यक्ति को जनता कर रही इंतजार। इसी उम्मीद के साथ कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं।