कटघोरा विधान सभा भाजपा प्रत्याशी प्रचार के लिए बड़े नेताओं की मौन

कटघोरा विधान सभा क्षेत्र में कई राजनीतिक दल के प्रत्याशी मैदान में हैं प्रमुख रुप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जाता है बता दे की कांग्रेस से प्रत्यासी पुरषोत्तम कवर और भाजपा प्रत्यासी प्रेम चंद पटेल है दोनों में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है एक तरफ पटेल समाज और दूसरे तरफ आदिवासी समाज दोनो में भारी आदिवासी समाज है चुनाव 17 नवंबर को है सत्ता धारी प्रत्यासी जोर शोर से लगे है लेकिन यहां भाजपा के प्रत्यासी के चुनाव प्रचार में कटघोरा विधान सभा भाजपा से टिकट मांगने वाले दिग्गज नेता भाजपा प्रत्यासी से दूर नजर आ रहे है कही कटघोरा विधान सभा मे विधायक कांग्रेस का पुनः कब्जा तो नही करेगा। हाल अभी समय है लेकिन बीजेपी के नेताओ का मौन रहना बीजेपी के लिए नुकसान दायक माना जाता है।