मालगांव भू अधिग्रहण में हुआ फर्जीवाड़ा, कराई जाए जांच: प्रीतम राठौर

कोरबा: एसईसीएल दीपिका क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मालगांव का अधिग्रहण किया गया है ।अधिग्रहण की जानकारी मिलने के साथ ही कुछ मुनाफाखोर सक्रिय हो गए और अधिकारियों के साथ-साथ गांठ कर ग्रामीणों को ही उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है । इस मामले की उचित जांच की मांग प्रीतम राठौर उपाध्यक्ष बी के के एम एस बिलासपुर एवं बीएमएस के सदस्य ने महाप्रबंधक एसईसीएल दीपका क्षेत्र से की है।

प्रीतम का कहना है कि इस गांव के अधिग्रहण की जानकारी मिलने के साथ ही अधिकारियों एवं कुछ बाहरी लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से मुआवजा अर्जित किया गया है, जो कंपनी हित में बिल्कुल नहीं है । मालगांव के ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी निराशा और हताश है । यही वजह है कि भविष्य में दीपिका क्षेत्र के भू अधिग्रहण के लिए कंपनी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।। साथ ही भविष्य में खनन भी प्रभावित हो सकती है । प्रीतम कि यह भी मांग है कि किसी भी ग्रामीण के साथ अन्याय ना हो ।इसके लिए संपूर्ण मुआवजा कार्यवाही की पुनः जांच कराई जाए।