कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में रविवार को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। पसान वन परिक्षेत्र के हरदेवा गांव में हाथियों ने दो मकानों को ध्वस्त कर 3 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। मकान में रखे अनाज भी खा गए। घटना से सहमे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे रात गुजारी।
बताया जा रहा है कि, पसान वन परिक्षेत्र में 48 हाथियों का झुंड बीते कुछ दिनों से विचरण कर रहा है। इस दल से अलग होकर 30 हाथी रात करीब 11 बजे हरदेवा गांव पहुंच गए। जहां वीर सिंह का घर तोड़ दिया। मकान के बाहर बंधे एक बैल और दो बछड़े को कुचल दिया।

उत्पात मचाने के बाद जंगल की ओर चला गया हाथियों का झुंड
वही, हाथियों के दल ने सहदेव के मकान को तोड़ दिया। चावल और अन्य खाद्य सामग्री खा गए। उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों की निगरानी की।

