प्रिंसिपल ने छात्रों को बैट से दनादन पीटा: क्लास में क्रिकेट खेलने की दी सजा, Viral Viral

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से प्रिंसिपल का क्रिकेट बैट से 2 छात्रों को पीटते हुए वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र क्लास में क्रिकेट खेल रहे थे। जिससे गुस्साए प्रिंसिपल ने छात्रों की बैट से दनादन पिटाई कर दी। इस मामले में शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला जिले के महिदपुर तहसील के खेड़ाखजुरिया संकुल केंद्र का है। वीडियो 8 महीना पुराना बताया जा रहा है। लेकिन इस वीडियो को हाल ही में किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। प्रिंसिपल ने दोनों छात्रों को क्लास में क्रिकेट खेलने की सजा दी। लेकिन पीड़ित छात्राें ने किसी से भी कोई शिकायत नहीं की है।वायरल वीडियो पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अगर जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे शरारती हैं। मैंने बच्चों को जोर से नहीं पीटा, सिर्फ डरा रहा था।