नगर के मुख्य मार्ग पर मुख्य दो चौराहे की ये दो तस्वीरें पीडब्ल्यूडी की लापरवाही को दिखाती है। तस्वीर में नजर आ रहे ये गड्ढे किसी बड़े हादसे को बुलावा दे रहे हैं। नगर के मुख्य मार्ग बिलासपुर-कोरबा रोड के हरदी बाजार चौक और घासीदास चौक के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ये गड्ढे कई महीनों से इसी तरह है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों के पास गड्ढे को भरने या ठीक करवाने का समय नहीं है। हरदी बाजार चौक में 10 से 12 बड़े गड्ढे हैं। इन गड्ढे वाले रास्तों से होकर ही आवागमन किया जा सकता है। पूरे चौक में कहीं भी जगह ही नहीं बची। जिससे इन गड्ढों से बचकर निकला जा सके। इसी मार्ग में आगे घासीदास चौक में आटो स्टैंड के पास दो बड़े गड्ढे कई महीनों से हैं। ये गड्ढे इतने बडे़ और गहरे हैं कि इसमें लोगों ने मोटी सी लकड़ी डाल दी है ताकि लोगों को यह गड्ढा दूर से नजर आ जाए और हादसा टल जाए।










