कोरबा: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गांधी चौक में कांग्रेस पार्टी द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस अवसर पर सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, श्रीमती कुसुम द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश परसाई, संतोष राठौर पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।