रायगढ़ जिले के घटगांव में रविवार की शाम एक महिला और पुरुष की हत्या कर लाश फेंक दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक घटगांव में एक महिला और पुरूष की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक साथ दो लाश मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
