KORBA: अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो लोगों की हालत गंभीर

बालको थानांतर्गत चुईया नाले के पास तेज रफ्तार कार अंनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना बालको थाना अंतर्गत सतरंगा मार्ग ग्राम पंचायत चुईया नाला मोड़ के पास की है। जहां बीती रात 12 के आसपास बजे एक तेज रफ्तार कार क्रमांक CG 11 AS 7768 अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार अजय कुमार देवांगन पिता हुलास राम देवांगन उम्र 37 वर्ष, अपने दोस्त धर्मेंद्र खलखो पिता खेलेंन खलखो उम्र 24 वर्ष दोनों लेमरू का रहने वाले हैं। दोनों युवक कोरबा से लेमरू की तरफ जा रहे थे, इसी बीच उनकी तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पलट गई, चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे, लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना डायल 112 को दी।