छत्तीसगढ़ में CAF कंपनी कमांडर नक्सली हमले में शहीद:कुल्हाड़ी से हमला कर ली जान

नक्सलियों ने CAF के कंपनी कमांडर की हत्या कर दी। - Dainik Bhaskarबीजापुर जिले में नक्सलियों ने CAF के कंपनी कमांडर की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि कमांडर तिजाउ राम भुआर्य दरभा के 4TH बटालियन में पदस्थ थे। घटना कुटरू थाना क्षेत्र की है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि टीम बाजार की ड्यूटी पर निकली थी। इसी दौरान साधारण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने कमांडर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वे शहीद हो गए। वारदात के बाद नक्सली भाग निकले हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।