चैत्र पूर्णिमा व हनुमान जयंती के दिन क्या करें
इस दिन पूर्णिमा होने के कारण भगवान विष्णु की पूजा और सत्यनारायण की कथा भी सुनी जाती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की शुभ मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए.
चैत्र पूर्णिमा शुभ मुहूर्त
- चैत्र पूर्णिमा 27 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ 26 अप्रैल 2021 के दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर
- पूर्णिमा तिथि समाप्त 27 अप्रैल 2021 की सुबह 09 बजकर 01 मिनट
सरसों के तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करें
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के समक्ष मात्र एक सरसों के तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करें हनुमान जी के समाने रखने से स्वास्थ्य संबंधी दोष दूर होते हैं.
चैत्र पूर्णिमा पूजा विधि…
- सुबह स्नान आदि से निवृत होकर व्रत का संकल्प लें.
- पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने का बहुत अधिक महत्व होता है.
- इस बार कोरोना वायरस की वजह से सुरक्षित रहने के लिए घर में रहना ही बेहतर है.
- आप नहाने के जल में गंगा जल मिलाकर स्नान करें.
- इस दिन विधि- विधान से हनुमान जी की पूजा करें.
- इस पावन दिन भगवान विष्णु की पूजा का भी विशेष महत्व होता है.
- हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- हनुमान जी को भोग लगाएं और फिर हनुमान जी और सभी देवी- देवताओं की आरती करें.











