knn24news/ क्या हो रहा है वायरल: कोरोनावायरस की दूसरी लहर से देश में भयावह स्थिति बनी हुई है। अस्पतालों में बेड की कमी और दाह संस्कार के लिए शमशान में लाशों की कतार लगी हुई हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दुनियाभर में 5G की टेस्टिंग से लोग मर रहे हैं और इसे कोरोना महामारी का नाम दिया जा रहा है।
और सच क्या है?
- वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर वायरल पोस्ट से जुड़ी जानकारी मिली।
- वेबसाइट के मुताबिक, कोविड-19 ऐसे उन देशों में भी फैला है, जिनके पास 5G मोबाइल नेटवर्क नहीं है। 5G मोबाइल नेटवर्क की रेडियो तरंगों से कोरोनावायरस नहीं फैलता है।











