ज्योत्सना महंत ने करीब 43,146 वोट से चुनाव जीता.. सरोज पांडेय ने कहा..

कोरबा:कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार सरोज पांडेय को करीब 43,146 हजार वोट से पराजित कर दिया।भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा कि मैं जनादेश को स्वीकार करती हूं।

बता दे कि कोरबा लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार ज्योत्सना महंत ने सांसद बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। माना जा रहा था कि इस सीट पर लगातार किसी भी उम्मीदवार की जीत नहीं हुई है. इसलिए भाजपा इस बार अपनी जीत यहां से मानकर चल रही थी. कोरबा सीट के गठन के बाद वर्ष 2009 में कांग्रेस के डॉ चरणदास महंत ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की करुणा शुक्ला को पराजित किया.वहीं वर्ष 2014 दूसरे चुनाव में भाजपा के डॉ बंशीलाल महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ चरणदास महंत को परास्त कर दिया.जबकि वर्ष 2019 के तीसरे चुनाव में ज्योत्सना महंत ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनन्द दुबे को हरा दिया।इसलिए भाजपाई एक बार तुम एक बार हम के हिसाब से अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे थे।लेकिन उनके सपने चकनाचूर हो गए।