knn24news/ कोरोना पॉजिटिव से स्वस्थ होने के बाद आईजी रतन लाल डांगी ने शहर के मुख्य चौक चौराहों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने चौक पर खड़े ट्रैफिक जवानों को गरीबों की मदद करने के लिए पैसे भी दिए ताकि लॉकडाउन में किसी को परेशानी ना हो श्री डांगी सबसे पहले नेहरू चौक पहुंचे यहां पर उन्होंने पुलिस जवानों को ₹1000 देकर आने जाने वाले गरीबों पर खर्च करने या किसी को खाने की आवश्यकता होने या जरूरत होने पर खर्च करने दिया इसके बाद उन्होंने सत्यम चौक महाराणाप्रताप चौक और जरहाभाटा चौक के अलावा अन्य चौक चौराहों का भी निरीक्षण किया आईजी को अचानक देख कर ड्यूटी करने वाले पुलिस जवान चौक गए श्री डांगी ने जवानों के पास पहुंच कर उन्हें हौसला दिया और कहा कि गरीबों की सेवा करना यह पैसा उनके काम आएंगे आईजी रतन लाल डांगी के इस अंदाज को देखकर जवानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई उन्होंने जवानों से कहा कि आप लोग चौक में ड्यूटी करते हैं जाहिर है कि इस प्रमुख चौक चौराहों से होकर कई लोग गुजरते होंगे जिनके पास पैसा नहीं रहते जब पैसा नहीं है तो खाने को कुछ भी नहीं मिलता है आप किसी गरीब को देखो तो मदद जरूर करेंगे इसके उपरांत शहर का दौरा और बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने चौक चौराहों पर तैनात जवानों को देख कर खुशी व्यक्त की











