क्या झूठा एफआईआर दर्ज करा ग्रामीणों को धमका रहे SECL के असफर

कोरबा। खदान का विस्तार को लेकर एसईसीएल के डिप्टी जीएम मनोज कुमार सिंह और केसीसी कलिंगा कंपनी के मैनेजर विकास दुबे के द्वारा भूविस्थापितों के खिलाफ झूठा मुकदमा एफआईआर पुलिस थाना में करके डराया-धमकाया जा रहा है।

इसकी शिकायत भूविस्थापित अभिषेक कंवर, लोकेश कुमार, विनय राठौर ने महामहिम राज्यपाल के पास की है। उचित न्याय की गुहार लगाते हुए सही मुआवजा, रोजगार प्रदान करने तथा दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।