सूरजपुर जिले में ऑटो पार्ट्स और टायर की दुकान में गुरुवार को भीषण आग लग गई। सुबह लोगों ने दुकान की पहली मंजिल पर धुआं निकलते देखा। टायर एवं ऑयल के भंडार में लगी आग कुछ ही देर में बेकाबू हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से 40 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
आग लगने की जानकारी सूरजपुर, अंबिकापुर और कोरिया की फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सभी टीमों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने आशंका जताई जा रही है।

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के मनेंद्रगढ़ मुख्यमार्ग में संचालित लक्ष्य ऑटो पार्ट्स दुकान की पहली मंजिल में गुरुवार सुबह आग लग गई। गोदाम के दूसरी तरफ किराएदार रहते हैं। उन्हें गंध आने और गोदाम से विस्फोट की आवाज सुनकर किराएदारों को आग लगने का पता चला।
आग लगने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। फायर ब्रिगेड की टीमें खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसी। आग पर पूरी तरह काबू पाने में करीब चार घंटे लग गए। आग की तपिश के कारण भवन की छत भी झुककर खतरनाक हो गई है।

