गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: पेण्ड्रा रोड-गौरेला एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक स्टेनो का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। इस ऑडियो में स्टेनो, बिना दस्तावेज के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए 3,000 रुपए प्रति प्रमाण पत्र के हिसाब से दो प्रमाण पत्र के लिए कुल 6,000 रुपए की मांग कर रहा है।
ऑडियो के वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी इस मामले में जांच के बाद उचित कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है, और इसकी सत्यता पर भी प्रश्नचिन्ह बना हुआ है।
इस घटना ने विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली और ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिश्वत मांगने की ऐसी घटनाएं सरकारी प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार और पारदर्शिता की कमी की ओर इशारा करती हैं। अब इस मामले में जांच के बाद ही सच सामने आएगा, जिससे यह पता चलेगा कि ऑडियो में लगाए गए आरोप सही हैं या नहीं।