कोरबा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको ,के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों द्वारा कोविड-19 के बढ़ते क्रम रोकने के लिए प्रेरणा स्त्रोत सम्मानीय सतीश पांडे जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के कुशल मार्गदर्शन में जिला शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे जन- जागरूकता अभियान के तहत वर्चुअल वेबैक्स मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम के आयोजित किया गया जिसमे विशिष्ट अतिथि:-प्रोफेसर डाक्टर तारा शर्मा विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र शा. मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा, श्री किशोर शर्मा वरिष्ट पत्रकार कोरबा,छत्तीसगढ़ गौरव, श्रीमती अनिता ओहरी प्राचार्या शा. हाई स्कूल बुन्देली कोरबा उपस्थित हुए। आयोजक डॉ श्रीमती निरुपमा तिवारी प्र. प्राचार्या शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको वर्चुअल मीटिंग की विषय प्रभारी श्रीमती इंदु प्रसाद व्याख्याता (हिन्दी ),समस्त शिक्षकों ,बच्चों एवं पालकों की उपस्थिति में
संस्था की प्राचार्य डा. श्रीमती निरुपमा तिवारी मैडम द्वारा अतिथि गणों के स्वागत से वर्चुअल मीटिंग का प्रारंभ किया गया |
मुख्य अतिथि महोदय डॉक्टर संदीप तिवारी संचालक बालाजी हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा कोविड-19 बीमारी से बचने ,संक्रमण और उपचार को तीन भागों में – कोरोना से बचने के उपाय ,संक्रमित हो गए तो होम आइसोलेशन और भर्ती होने तक की समस्याओ एवं उपचार उपरांत ठीक
होने पर पोस्ट covid के उपचार के साथ कोरोना के Vaccination पर भी प्रकाश डाला एवं बच्चो और शिक्षको के प्रश्नों का उत्तर भी दिया|