कोरबा। कोरबा जिले में होमगार्ड में पदस्थ महिला सिपाही सुकृति सिंह कंवर के पति शिव प्रसाद कंवर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना 7 अक्टूबर की रात 8:00 से 9:00 बजे के बीच की है, जब 46 वर्षीय शिव प्रसाद कंवर पर उनके साले चंद्रभान उर्फ दादू कंवर ने प्राण घातक हमला कर दिया। सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी चंद्रभान कंवर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शिव प्रसाद कंवर और उनके साले चंद्रभान कंवर एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत्त होने के कारण दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर चंद्रभान ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर शिव प्रसाद पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के वक्त महिला सिपाही सुकृति सिंह कंवर ड्यूटी पर थीं, जबकि उनका बेटा गरबा खेलने गया हुआ था। हत्या के बाद आरोपी चंद्रभान मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।