एम्बुलेंस से डीजल चोरी!, आप भी देखिए ड्राइवर की करस्तानी का वायरल वीडियो…गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। स्वास्थ्य विभाग की लाइफ लाइन कही जाने वाली आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस से खुलेआम डीजल चोरी करते हुए ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास गौरेला-वेंकटनगर मार्ग पर भस्कुरा तिराहे की है.जानकारी के अनुसार, आपातकालीन सेवा में लगी एम्बुलेंस (CG 12 BB 9962) का ड्राइवर ही डीजल की चोरी कर रहा था, जिसका वीडियो स्थानीय निवासी ने बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. वीडियो बनाने वाला शख्स बार-बार ड्राइवर को डीजल की चोरी करने से मना कर रहा था, लेकिन उल्टे ड्राइवर ने सीनाचोरी करते हुए शख्स को धमकाते हुए ‘ज्यादा होशियारी मत दिखाओ’ कहने लगा.