कोरबा: बदमाशों ने बाइक सवारों और ट्रक चालक को बनाया निशाना, लूट की वारदात

कोरबा, 23 अक्टूबर: शातिर बदमाशों ने देर रात कोरबा में एक बार फिर से आतंक का राज कायम किया। उन्होंने बाइक सवारों का रास्ता रोककर लाठी डंडों से हमला किया और नगदी, मोबाइल व बाइक लूट ली। इसके बाद बदमाशों ने एक ट्रक चालक को भी निशाना बनाया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही, पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है।

यह घटना 20-21 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 12 बजे कचांदी नाला के पास हुई। जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुनील कुमार कंवर अपने मामा अजय कुमार कंवर के साथ चंद्रशेखर मंझवार को लेने काले रंग की स्प्लेंडर हीरो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 12 BK 5170) से टीपी नगर कोरबा आए थे। रात करीब 1 बजे, जब वे झगरहा-रिस्दी होकर साजापानी जा रहे थे, तब कंचादी नाला के पहले दादर मोड़ के पास उनकी बाइक का लाइट खराब हो गया। अंधेरे में धीरे-धीरे जा रहे थे, तभी पीछे से मोटरसाइकिल में सवार तीन बदमाश आए और उनकी बाइक के सामने जबरन अड़ा दी।

बदमाशों ने हिंदी और छत्तीसगढ़ी में गालियां देते हुए प्रार्थी और उनके मामा पर हाथों से हमला करना शुरू कर दिया। डर के कारण, सुनील और उनके मामा सड़क के किनारे खड़े हो गए। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी बाइक, सुनील का एक ओप्पो मोबाइल, चंद्रशेखर का एक वीवो मोबाइल, और मामा अजय के पर्स में रखे 5000 रुपये को लूट लिया। इसके बाद बदमाश वहां से जंगल की ओर भाग गए।

कुछ ही देर बाद, बदमाशों ने उरगा के समीप एक ट्रक चालक को भी रोका और उससे भी मारपीट करते हुए नगदी और मोबाइल लूट लिया। इस घटना के बाद घायल अजय ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना ने अपनी टीम के साथ मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लूटपाट करने वाले बदमाश नशे की हालत में थे और देर रात तक शहर में घूमते रहे। पुलिस ने मामले की त्वरित जांच का आश्वासन दिया है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने कोरबा में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि अपराधियों पर काबू पाया जा सके।